परिवहन मंत्री बोले-पूर्व सरकार के कार्यकाल में बसों की खरीद में हुआ घपला

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 07:32 PM (IST)

कुल्लू: पूर्व सरकार के कार्यकाल में बसों की खरीद में घपला हुआ है, जिसमें 76-76 लाख रुपए की बसें 1.91 करोड़ रुपए की खरीदी गईं। इस प्रकरण की जांच करवाई जाएगी। कानून अपना काम करेगा। यह बात वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने मंगलवार को कुल्लू में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस तरह की गड़बड़ियों पर जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने 25 इलैक्ट्रिक बसों की खरीद की थी। प्रत्येक बस 1.91 करोड़ रुपए की खरीदी गई, वहीं 1.88 करोड़ रुपए चार्जिंग स्टेशन पर खर्च हुए। इन बसों में ए.सी. की सुविधा भी नहीं है।

आधा दर्जन से अधिक कंपनियां आईं आगे
उन्होंने कहा कि हमने जब बसों की खरीद के लिए उत्सुकता दिखाई तो आधा दर्जन से अधिक कंपनियां आगे आईं। इन कंपनियों ने बस की लोएस्ट कीमत 76 लाख रुपए बताई और इन बसों में ए.सी. की सुविधा भी है। उन्होंने कहा कि संबंधित कंपनी ही चार्जिंग स्टेशन भी फिट करके देगी। बसों की कीमत में इतना फर्क सामने आया है, जिससे यह साबित होता है कि पिछली सरकार में इतना बड़ा घपला हुआ। उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्मार्ट सिटी के लिए 30 बसें खरीदी जाएंगी। 30 बसों के टैंडर हो गए हैं। इसके बाद शिमला के लिए 50 और बसें खरीदी जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News