6.5 इंच की बड़ी डिस्प्ले और 6 जीबी रैम के साथ Honor 8X लॉन्च

10/16/2018 6:06:41 PM

गैजेट डेस्क-  हुवावे के सब-ब्रांड हॉनर ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Honor 8X लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत iPhone X की तरह नॉच डिस्प्ले, एआर स्टीकर्स, पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर और सुपर नाइट सीन जैसे फीचर्स हैं। कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपए, 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपए और 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 18,999 रुपए है। स्मार्टफोन की बिक्री 24 अक्टूबर से शुरू होगी।  
PunjabKesariस्पेसिफिकेशन

ऑनर 8एक्स में 6.5 इंच फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) टीएफटी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 397 पीपीआई है। स्मार्टफोन में प्रोसेसर किरिन 710, ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड ओरियो बेस्ड ईएमयूआई 8.2.0 और बैटरी 3750mAh की है। 

PunjabKesari
कैमरा 

फोटोग्राफी के लिए ऑनर 8एक्स में 20 मेगापिक्सल प्राइमरी व 2 मेगापि्कसल सेकंडरी सेटअप है। रियर कैमरा अपर्चर एफ/1.8 और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो के लिए अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

PunjabKesari
कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, ड्यूल बैंड वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static