इंफोसिस: मुनाफा 13.8% बढ़ा, डॉलर आय 3.2% बढ़ी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 06:13 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 13.8 फीसदी बढ़कर 4,110 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 3,612 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की रुपए में आय 7.7 फीसदी बढ़कर 20,609 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में इंफोसिस की रुपए में आय 19,128 करोड़ रुपए रही थी।

वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 3.2 फीसदी बढ़कर 292.1 करोड़ डॉलर रही है। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में इंफोसिस की डॉलर आय 283.1 करोड़ डॉलर रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में इंफोसिस का एबिट 4,537 करोड़ रुपए से बढ़कर 4,894.4 करोड़ रुपए रहा है। तिमाही आधार पर दूसरी तिमाही में इंफोसिस का एबिट मार्जिन 23.7 फीसदी से बढ़कर 23.75 फीसदी रहा है।

इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2019 के लिए कॉन्स्टैंट करेंसी में आय में 6-8 फीसदी की ग्रोथ के अनुमान को बरकरार रखा है। साथ ही वित्त वर्ष 2019 में मार्जिन के 22-24 फीसदी के आसपास बने रहने के अनुमान को भी बरकरार रखा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News