पश्चिमोत्तर चीन में 5.4 तीव्रता का भूकंप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 05:09 PM (IST)

बीजिंगः चीन के शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र के उत्तर पश्चिम में स्थित मंगोलियाई स्वायत्त क्षेत्र की जिंगहे काउंटी में मंगलवार की सुबह 5.4 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने एक बयान में बताया कि भूकंप का अधिकेंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था।  चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक भूकंप के अधिकेंद्र के 50 किलोमीटर के भीतर के दायरे वाले कई उपनगरों में झटके महसूस किए गए हालांकि इस भूकंप की वजह से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

 इस क्षेत्र के रेलवे अधिकारियों के मुताबिक भूकंप की वजह से शिनजिंयाग में तीन ट्रेनों को रोकना पड़ा। कई अग्निशमन दलों को भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य के लिए भेजा गया है।       
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News