नाकामियों को छुपाने के लिए दूसरों पर दोष मढ़ रही कांग्रेस : धूमल (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 05:09 PM (IST)

ज्वालामुखी (जोशी) : वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि अपने शासनकाल की नाकामियों को छुपाने के लिए कांग्रेस अब भाजपा सरकार की आलोचना कर रही है, जबकि यह सर्वविदित है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राज्य में भ्रष्टाचार व कानून-व्यवस्था का क्या हाल था। प्रो. धूमल मंगलवार को ज्वालामुखी में पत्रकारों से बात कर रहे थे। सी.यू. की स्थापना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2010 में जब सीयू की घोषणा जिला कांगड़ा के लिए हुई थी तभी से भाजपा इसके निर्माण को लेकर हर स्तर पर प्रयासरत रही है, लेकिन प्रदेश को ऊपर-नीचे के हिमाचल में बांटने वाली कांग्रेस सरकार ने वर्ष 2012 में राज्य में सत्ता संभालते ही जिला कांगड़ा से भी पक्षपात करते हुए उसे धर्मशाला व देहरा में बांटने का प्रयास किया, जबकि एक जिला होने के नाते किसी को इस पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए थी।

सबका साथ, सबका विकास उद्देश्य के तहत कर रही है प्रदेश सरकार काम

पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल ने राज्य की भाजपा सरकार के कार्यकाल को सराहनीय बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास उद्देश्य के तहत प्रदेश के लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य कर रही है जो कांग्रेस  नेताओं को रास नहीं आ रहा है। अगले वर्ष होने वाले आम चुनावों को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद गत आम चुनावों में भाजपा ने प्रदेश में 53 प्रतिशत वोट प्राप्त कर सभी सीटों पर कब्जा जमाया था। इस बार तो केंद्र सरकार की साढ़े 4 वर्ष की उपलब्धियां भी भाजपा के पक्ष में हैं जो कांग्रेस पार्टी को आइना दिखाने के लिए काफी हैं। इससे पहले धूमल ने ज्वालामुखी में आयोजित राम कथा का भी श्रवण किया व पूज्य मुरारी बापू का आशीर्वाद लिया। उन्होंने ज्वालामुखी मंदिर पहुंच कर भी पूजा-अर्चना की जहां प्रशासन की ओर से एसडीएम ज्वालामुखी राकेश कुमार शर्मा ने उन्हें चुनरी व फोटो देकर सम्मानित किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jinesh Kumar

Recommended News

Related News