2 बार ओ.टी.पी. पूछकर लगाई 1 लाख की चपत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 04:09 PM (IST)

पानीपत(सौरव): विर्क नगर के एक अकाऊंटैंट को धोखा देकर उसके 1 लाख रुपए से अधिक की राशि हड़प ली गई। अकाऊंटैंट से 2 बार ओ.टी.पी. नंबर पूछे गए, जबकि 5 हजार रुपए की राशि पेटीएम में डलवाई गई तथा उसे उसका दोस्त शर्मा बताते हुए बातों ही बातों में उलझाकर उसके साथ धोखाधड़ी को अंजाम दे दिया। इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है। विर्क नगर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि वह हुडा के सैक्टर 25 पार्ट वन स्थित शिवम इंटरनैशनल फर्म में बतौर अकाऊंटैंट के तौर पर नौकरी करता है। उसके पास एक मोबाइल से उसके पास फोन आया कि वह शर्मा बोल रहा है,

जबकि उसका एक दोस्त का नाम भी डी.के. शर्मा है, जिससे उसका नाम लेकर उसे कहा कि उसके पेटीएम से 10 हजार रुपए डाल दो। जिस पर उसने उसके पेटीएम खाते में 5 हजार रुपए डाल दिए तथा उससे उसका ए.टी.एम. नम्बर भी ले लिया। उसके बाद उसके पास 2 बार ओ.टी.पी. नंबर आए तथा उसने ओ.टी.पी. नंबरों को उसे बता दिया। बाद में उसे पास 5 हजार, 9999 रुपए, 14, 999 रुपए, 29 हजार 58 रुपए, 14,999 रुपए दिनांक 11 व 12 अक्तूबर को 19,999 रुपए तथा कुल मिलाकर एक लाख 9 हजार 53 हजार रुपए उसे धोखा देकर हड़प लिए गए। इस मामले की सूचना तुरंत थाना माडल टाऊन पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static