लुधियाना में डेंगू का कहर, 32 नए मरीज आए सामने

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 04:05 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): शहर में अस्पतालों में आज डेंगू के 32 नए मरीज सामने आए हैं जबकि सेहत विभाग ने 11 नए मरीजों में डेंगू की पुष्टि की है।जिला मलेरिया अफसर डा. रमेश भगत के अनुसार अब तक 200 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों में डेंगू के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। 

क्या हैं लक्षण  
सिरदर्द, तेज बुखार, आंखों के पीछे दर्द, शरीर के सारे जोड़ दुखना, पेट दर्द, शरीर पर लाल दाने उभरकर आना। 

क्या है उपचार 
माहिरों के अनुसार डेंगू ज्वर की आशंका होने पर शीघ्र किसी योग्य डाक्टर अथवा अस्पताल में उपचार करवाएं। बुखार में सिर्फ पैरासीटामोल, क्रोसीन की गोली लें और भूलकर भी डिस्प्रिन, एसप्रीन आदि की गोली न खाएं। उपचार से पहले डाक्टर की सलाह लें। डेंगू की जांच के लिए ब्लड टैस्ट करवाएं। सरकारी अस्पतालों में यह सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News