निजी गैस एजैंसी के कर्मचारियों पर गैस सिलैंडर ब्लैक में बेचने के लगे आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 02:48 PM (IST)

संगत मंडी (मनजीत): गांव झुंबा में बठिंडा की एक निजी गैस एजैंसी के कर्मचारियों पर गैस सिलैंडर ब्लैक में बेचने के आरोप लगे हैं। भाकियू एकता (उगराहां) ने गैस सिलैंडरों की गाड़ी का घेराव किया। 

यूनियन के जिला सलाहकार जगसीर सिंह झुंबा ने बताया कि उन्हें गैस एजैंसी के मालिकों से कोई परेशानी नहीं बल्कि एजैंसी के कर्मचारी, जो गांव में गैस सिलैंडरों की सप्लाई देने आते हैं, वे गांव में पहले उन घरों के गैस सिलैंडर अधिक पैसे लेकर देते हैं जो आगे गांव में लोगों को बेचते हैं। उन्होंने बताया कि जो गरीब किसान हैं, वे सिलैंडर लेने के लिए गाड़ी का इंतजार करते रहते हैं। 

कम्पनी के कर्मी दूसरी बार बठिंडा से गैस सिलैंडर लाकर लोगों को फिर देते हैं तब तक लोग सिलैंडर लेने के लिए परेशान होते हैं। जब इस संबंधी गैस एजैंसी के मालिक गुरप्रीत सिंह से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि किसी कर्मी द्वारा एक रुपए भी अधिक लेकर बिना कॉपी से किसी को गैस सिलैंडर दिया गया है तो वह तुरंत उसको कम्पनी के बाहर निकाल देंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News