विवाहिता ने ससुरालियों पर लगाए मारपीट के आरोप

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 01:39 PM (IST)

होशियारपुर (अमरेन्द्र): सिविल अस्पताल होशियारपुर में उपचाराधीन 20 वर्षीय रजनी देवी पुत्री नानकचंद निवासी गांव अलाहाबाद ने अपने परिजनों व गांव के लोगों की उपस्थिति में मीडिया को बताया कि उसके ससुराल वालों ने पैसे लाने की मांग को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया है। सोमवार को जब इसकी सूचना परिजनों को दी तो परिजनों ने मुकेरियां के गांव ठाकुरद्वारा पहुंच रजनी देवी को लेकर इलाज के लिए सिविल अस्पताल होशियारपुर में दाखिल करवा दिया। 

क्या कहते हैं परिजन
सिविल अस्पताल परिसर में सोमवार सायं घायल रजनी की मां बलवीर कौर, चाचा जोगेन्द्र सिंह, भाई मंगलदीप सिंह के साथ सरपंच सुनीता देवी के पति बलजिन्द्र कुमार ने मीडिया को बताया कि रजनी की शादी फरवरी 2018 में दुबई में काम कर रहे मुकेरियां के गांव ठाकुरद्वारा के रहने वाले सुखदेव सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद सुखदेव दुबई नहीं लौटा व पत्नी को बार-बार मायके से पैसे लाने की मांग करनी शुरू  कर दी। विरोध करने पर रजनी को बेरहमी से पिटाई करने की घटना के बाद उसे कई बार समझाया गया लेकिन उसके बाद से ससुरालिए उसे और तंग करने लगे। परिजनों ने मुकेरियां पुलिस से अपील की कि रजनी को इंसाफ दिलाए।

झूठे व बेबुनियाद आरोप लगा रहे मेरे ससुराल वाले
जब इस संबंध में मारपीट से घायल हुई रजनी देवी के पति सुखदेव से फोन पर पूछा तो उन्होंने सारे आरोपों को गलत व बेबुनियाद करार दिया। सुखदेव के अनुसार 3 दिन पहले घर में पत्नी रजनी के साथ थोड़ी बहस जरूर हुई थी लेकिन उसके साथ न तो मैंने और न ही मेरे घरवालों ने मारपीट की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News