प्रदेश में रोल मॉडल बनकर उभरा हमीरपुर, हासिल किए 2 नेशनल अवॉर्ड

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 01:37 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंद्र सिंह): हमीरपुर जिले ने सामाजिक क्षेत्र में बेहरतरीन कामों के लिए नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। जिला प्रशासन को पोषण अभियान और लिंगानुपात में सुधार की सामाजिक भागीदारी में सराहनीय कोशिशों के मद्देनजर देशभर में पहला स्थान हासिल करने पर टाटा मेमोरियल के अवॉर्ड से नवाजा गया है। नई दिल्ली में नीति आयोग के उपाध्यक्ष ने ये पुरस्कार उपायुक्त हमीरपुर रिचा वर्मा को एक समारोह में दिया है। हमीरपुर को दो राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर डीसी ने इसका श्रेय हमीरपुर वासियों और कर्मचारियों को ही दिया है। 
PunjabKesari

डीसी हमीरपुर डा रिचा वर्मा ने खुशी जताते हुए कहा कि हमीरपुर जिला ने लिंगानुपात, बाल स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए पूरे देश में पहला अवार्ड मिला है और दूसरा अवार्ड पोषण अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पहला पुरस्कार मिला है। वर्मा ने कहा कि इन दोनों अवार्ड के लिए पूरे जिला के लोग और कर्मचारी को श्रेय जाता है क्योंकि इन सब के बिना अवार्ड हासिल करना नामुमकिन था। उल्लेखनीय है कि पूरे 600 से ज्यादा जिलों को पीछे छोड़ते हुए हमीरपुर जिला ने लिंगानुपात, महिला एवं बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर काम करते हुए सवोच्च अवार्ड हासिल किया हैऔर पूरे देश भर में अलग पहचान बनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News