NSG ने मनाया 34वां स्थापना दिवस, कमांडो के हैरतअंगेज कारनामों पर गूंजी तालियां(Video)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 01:30 PM (IST)

मानेसर(राजेश भारद्वाज): एनएसजी मानेसर में 34वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि के रूप में गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एनएसजी के  कमाण्डों को बधाई देते हुए कहा कि एनएसजी कमाण्डों अपनी अलग पहचान से जानी जाती है और इनके नाम से ही विश्वास पैदा होता है। स्थापना दिवस के अवसर पर एनएसजी कमांडो ने विविध प्रकार का शौर्य प्रदर्शन किए और लोगों को जागरूक किया। आतंकी हमले में तरह-तरह की घटनाओं पर कमांडो ने कैसे काबू करना है यह प्रदर्शन करके खूब तालियां बटोरी। 
PunjabKesari
ऊंची इमारतों पर रस्सी के सहारे चढ़ने का क्रम हो अथवा हेलीकॉप्टर से पैराशूट द्वारा उतरना, प्रशिक्षित कुत्तों के माध्यम से कूदना, आतंकी तक पहुंचने का प्रदर्शन, सभी ने खूब तालियां बटोरी। इस दौरान बीच-बीच में भारत माता की जय के नारे भी खूब लगे व कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।  एनएसजी के महानिदेशक सुदीप लखटकिया ने कहा कि एनएसजी कमांडो सुदर्शन चक्र की तरह होते हैं। जिनका बार खाली जा ही नहीं सकता। उन्होंने स्थापना दिवस पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि हमारे सुरक्षाबल खासतौर से एनएसजी कमांडो राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए समर्पित है। एनएसजी कमांडो ने आतंकवादी हमलों तथा विमान अपहरण जैसी वारदातों को सफलतापूर्वक रौंदा है। अक्षरधाम मंदिर पर हमले, मुंबई आतंकवादी हमले तथा पठानकोट पर आतंकवादियों के हमले के दौरान एनएसजी कमांडो की कार्रवाई को देश कभी नहीं भुला सकता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static