70 की उम्र में भी यंग दिखती हैं हेमा, जानें उनका सीक्रेट डाइट प्लान

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 01:24 PM (IST)

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रही हैं। 70 की उम्र में भी उन्होंने अपनी फिटनेस को मेंटेन रखा है, जो वाकई काबिले तारीफ हैं। अपनी फिटनेस और खूबसूरती से वह आज भी यंग हिरोइनों को मात देती हैं। उनका कहना है कि फिट रहने के लिए वह हेल्दी डाइट के साथ-साथ फिटनेस रुटीन का भी खास ख्याल रखती है। चलिए इस खास मौके पर जानते हैं हेमा जी की फिटनेस का राज।

 

1. फिटनेस सीक्रेट
आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन हेमा रोजाना 10-15 मिनट तक साइकलिंग, 45 मिनट योग और प्रणायाम करती हैं। इससे न सिर्फ वजन कंट्रोल में रहता है बल्कि बीमारियां भी आस-पास नहीं फटकती।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

I have always believed in disciplined life, and yoga teaches you discipline. This image is a scene from Subodh Mukherji's Abhinetri, In the song 'Ó Ghata sawari'' I did few yoga postures. On International Yoga Day, I am sharing this and a small video. I congratulate our Prime Minister Shri Narendra Modi ji, for encouraging youth across the nation in Yoga, because this is one of the purest form of keeping your body and mind fit. #internationalyogaday #dreamgirl

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on Jun 21, 2017 at 2:04am PDT

 

2. डांस भी है फिटनेस का राज
हेमा जी क्लासिकल डांसर है और वह इसे एक्सरसाइज के तौर पर भी करती हैं। एक इंटरव्यू में उन्होने खुद कहा था कि उनकी फिटनेस का राज डांस भी है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The Dream Girl of Bollywood is known for her artistry in Bharatnatyam, but not all know that she is a trained Kathak Performer & had also graced the stage, however it turned out to be her last Kathak stint. To know what happened that day & why Hema Malini refrained from further Kathak Performances Read Beyond The Dream Girl. #BeyongTheDreamGirl #RamKamalMukherjee #HarperCollins

A post shared by Dream Girl Hema Malini (@dreamgirlhemamalini) on Oct 10, 2017 at 9:55am PDT

3. क्या और कब लेती है आहार
-सुबह पीती हैं गर्म पानी
वह सुबह हल्के गुनगुने गर्म पानी में शहद और नींबू का रस मिलाकर पीती हैं। ऐसा वह दिन में दो बार करती हैं, जिससे उन्हें दिनभर एनर्जी मिलती है।

-शाकाहारी भोजन
हेमा जी पूरी तरह शाकाहारी है और वह हेल्दी रहने के लिए हरी सब्जियां, फल और दालों का सेवन करती हैं। वह हफ्ते में दो बार उपवास भी करती हैं, जिस दौरान वह फ्रूट्स, ड्राई फ्रूट्स, जूस आदि ही लेती हैं।

PunjabKesari

-शक्कर से दूरी
एक इंटरव्यू के दौरान हेमा ने बताया था कि उन्होंने पिछले कई सालों से शक्कर खाना छोड़ दिया है। अगर वह कहीं बाहर भी जाती है तो शक्कर नहीं खाती। इसकी बजाए उनके खाने में शहद का इस्तेमाल किया जाता है।

-लंच
लंच में हेमा जी दो रोटी के साथ 1 कटोरी दाल, दो सब्जियां और चावल खाना पसंद करती हैं। इसके साथ वह रसम भी लेती है। इसके अलावा 2 कप ग्रीन टी भी उनकी रूटीन में शामिल है।

-डिनर
वह रात का खाना 8 बजे के पहले खा लेती हैं। इससे खाने को डाइजेस्ट होने का पूरा समय मिल पाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Recommended News

Related News

static