‘किरती किसान यूनियन ने लघु सचिवालय के सामने पराली का ढेर लगाकर किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 12:40 PM (IST)

मोगा (गोपी): किरती किसान यूनियन ने पंजाब सरकार के तानाशाही आदेश के खिलाफ पराली का ढेर लघु सचिवालय के सामने लगाकर सरकार के खिलाफ अपना रोष जाहिर किया। इस दौरान किसानों ने मांग की कि सोसायटी में औजार सस्ते रेटों पर मुहैया करवाए जाएं। इस अवसर पर संबोधित करते जिलाध्यक्ष छिंदर सिंह झंडेयाना ने कहा कि सरकार ने पराली को जलाने से रोका है, लेकिन न तो पराली को खत्म करने के लिए औजार मुहैया करवाए गए हैं व न ही बनता मुआवजा दिया गया।

पराली को नष्ट करने के लिए 6 हजार रुपए प्रति एकड़ खर्चा आ रहा है और सरकार ने एक हजार रुपए भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया। इस दौरान जिला सचिव बूटा सिंह तखानवध, परगट सिंह साफूवाला, बलकरण सिंह वैरोके ने कहा कि हरे इंकलाब के तहत लागू किया साम्राजी माडल खत्म करके फसली विभिन्नता के तहत कुदरती खेती को पहल दी जाए  इस अवसर पर बिंदर सिंह तखानवध, सारज सिंह पंडोरी, अजीत सिंह ढुडीके ने कहा कि धान की रोपाई 1 जून तथा 17 प्रतिशत नमी की जगह 22 प्रतिशत नमी वाले धान की खरीद जरूरी की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News