सबरीमाला मंदिर ​विवाद: केरल सरकार महिलाओं के प्रवेश पर नहीं लगाएगी रोक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 11:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सबरीमाला मंदिर के दरवाजे महिलाओं के लिए खोलने के बाद से ही सियासी संग्राम शुरू हो गया है। इस फैसले के खिलाफ कई जगहों पर विरोध हो रहा है। वहीं, इसी बीच केरल सरकार ने ऐलान किया है कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं ​के प्रवेश पर रोक नहीं लगेगी। 
PunjabKesari
केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन ने साफ कर दिया कि सबरीमाला मंदिर मुद्दे पर किसी को कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी। सरकार श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने के लिए सभी जरूरी बंदोबस्त करेगी। उन्होंने कहा कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश को चुनौती देने के लिए सरकार सुप्रीम कोर्ट में कोई समीक्षा याचिका नहीं डालेगी। 

PunjabKesari
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत सबरीमाला मंदिर के दरवाजे बुधवार को पहली बार सभी उम्र की महिलाओं के लिए खुलेंगे। हालांकि, कोर्ट के इस आदेश के बाद राज्यभर में बड़े स्तर पर प्रदर्शन हो रहे हैं, जिनमें महिलाएं भी शामिल हो रही हैं। सोमवार को हजारों भाजपा कार्यकर्ताओं ने यहां केरल राज्य सचिवालय की ओर मार्च किया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News