किसान बोले-मिलकर जलाएंगे पराली, अधिकारी आया तो करेंगे घेराव

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 11:46 AM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा): आज इस क्षेत्र के 4 गांवों के किसानों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर सर्वसम्मति से यह फैसला किया कि वह धान की पराली को खेतों में ही आग लगाएंगे। आज सुबह गांव भागसर की बांमू की पत्ती धर्मशाला में बड़ी संख्या में एकत्रित हुए किसानों ने कहा कि पराली न जलाने संबंधी उनके पास कोई वैकल्पिक प्रबंध नहीं हैं व पराली को आग लगाना उनकी मजबूरी है।

किसान नेता गुरादित्ता सिंह, कामरेड जगदेव सिंह, हरफूल सिंह, माहला सिंह, दर्शन सिंह, गुरचरण सिंह, अजायब सिंह, परमजीत सिंह, गुरमीत सिंह आदि ने कहा कि पराली के धुएं से तो सिर्फ 8 प्रतिशत प्रदूषण ही फैलता है, 92 प्रतिशत प्रदूषण अन्य कारणों से फैलता है परंतु आरोपी अकेले किसानों को ही बनाया जा रहा है। किसानों ने कहा कि वह आज से ही धान की पराली को आग लगानी शुरू करेंगे व यदि कोई अधिकारी रोकने आया तो उसका घेराव किया जाएगा। इसी दौरान गांव बल्लमगढ़ में किसान नेता शिवराज सिंह रहूडियांवाली, बलदेव सिंह प्रधान, मङ्क्षनदर सिंह, निर्मल सिंह, अंग्रेज सिंह व गुरप्रीत सिंह आदि किसानों की अध्यक्षता में गुरुद्वारा साहिब में एकत्रित करके पराली को जलाने का फैसला किया गया जबकि गांव महाबद्धर में किसानों ने एकत्रित होकर ही फैसला किया कि वह पराली को आग लगाएंगे। गांव लक्खेवाली से भी सूचना मिली है कि वहां भी किसान बड़ी संख्या में एकत्रित हुए व कहा कि पराली को आग लगाने के अलावा कोई और चारा नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News