अध्यापकों ने काले बिल्ले लगाकर स्कूलों में बच्चें को पढ़ाया

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 11:48 AM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना): सांझा अध्यापक मोर्चा के आह्वान पर आज इस क्षेत्र के विभिन्न सरकारी स्कूलों के अध्यापकों द्वारा स्कूलों में काले बिल्ले लगाकर बच्चों को पढ़ाया गया। सांझे मोर्चे के कन्वीनर व गवर्नमैंट टीचर्स यूनियन वैज्ञानिक के जिलाध्यक्ष परगट सिंह जंबर ने बताया कि पंजाब सरकार की अध्यापक विरोधी नीतियां होने कारण समूह अध्यापकों में रोष है व सभी अध्यापक पटियाला में मरण व्रत पर बैठे अध्यापकों की हिमायत करते हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार अध्यापकों का गला घोंट रही है। यह भी कहा गया कि जिला मुक्तसर में एक साल से सैंटर हैड टीचरों की प्रमोशनें नहीं हुई जबकि नियमों अनुसार साल में 2 बार प्रमोशन जरूरी है। आज से शुरू हो रहे काले सप्ताह संबंधी सरकारी प्राइमरी स्कूल बस्ती टिब्बी साहिब, बधाई, कोटली संघर, चक तामकोट, भंगचढ़ी व लक्खेवाली आदि स्कूलों के अध्यापकों ने रोष स्वरूप काले बिल्ले लगाए। इस समय नवदीप सुक्खी, प्रेम कुमार, जसविंदर सिंह, परमजीत सिंह व मनोज बेदी आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News