कृषिमंत्री के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

10/16/2018 11:34:55 AM

भोपाल: मध्य प्रदेश में चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही राजनीतिक दलों में हलचल है। नेताओं के काम पांच साल में भी पूरे नहीं हुए और अब आचार संहिता लगने के बाद जिन कार्यों पर प्रतिबन्ध है वो किये जा रहे हैं। लगातार आचार संहिता के उल्लंघन के मामले सामने आ रहे हैं। अब सपा ने कृषि मंत्री गौरी शंकर बिसेन के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत की है। सपा का आरोप है कि आचार संहिता लगने के बाद भी मंत्री बिसेन महिलाओं को 'कमल' के फूल के प्रिंट वाली साड़ी बांट रहे हैं। सपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को इस मामले की चुनाव आयोग को शिकायत की है। 

 

PunjabKesari

सपा नेता डॉ. सुनीलम ने सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इस संबंध में शिकायत की है। सपा नेताओं का आरोप है कि प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के 2 दिन बाद 8 अक्टूबर को वोटरों को लुभाने के लिए महिलाओं को कमल के फूल छपी हुई साड़ियां बांटी जा रही हैं। शिकायत में कहा गया है की बिसेन ने 8 अक्टूबर को बालाघाट के शासकीय हाई स्कूल मैदान लालबर्रा में आयोजित कार्यक्रम में बिना अनुमति के रैली निकाली। इस रैली में 20 से अधिक बसें, 50 से अधिक छोटी गाड़ियां और 5 सौ मोटर साइकिल के जरिए 3 हजार से अधिक महिलाओं को कार्यक्रम में लाया गया, जिन्हें साड़ियां बांटी गई।  सपा का आरोप है कि मंत्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा मतदाताओं को प्रलोभन देकर चुनाव को प्रभावित करने का प्रयास किया गया है। उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया जाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News