किसानों ने बत्तियां वाले चौक में धरना लगाकर किया यातायात ठप्प

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 11:25 AM (IST)

कोटकपूरा (नरिन्द्र): स्थानीय मार्कीट कमेटी में लगाए गए धरने दौरान किसान नेता की हुई मौत को लेकर भारतीय किसान यूनियन (कुल हिंद सभा) द्वारा भ्रातृ जत्थेबंदियों के सहयोग से गत 5 दिनों से स्थानीय तहसील काम्पलैक्स में लगातार धरना लगाया जा रहा है। कोई सुनवाई न होने पर आज संगठन की ओर से तहसील काम्पलैक्स से रोष मार्च करते हुए बत्तियां वाले चौक में धरना लगाकर यातायात ठप्प किया गया। बड़ी संख्या में किसानों ने चौक को सभी तरफ से घेरकर मृतक किसान के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने, परिवार के एक मैंबर को सरकारी नौकरी देने और किसान पर चढ़ा कर्ज माफ करने की मांग की। 

इस अवसर पर रुलदू सिंह मानसा राज्य प्रधान, गुरदीप सिंह राज्य उप प्रधान भारतीय किसान यूनियन (डकौंदा), राज्य सचिव दातार सिंह कामगार किसान यूनियन, मा. छज्जू राम ऋषि राज्य नेता जम्हूरी किसान सभा, बलकरन सिंह बराड़ प्रधान कुल हिंद किसान सभा, निर्मल सिंह बरगाड़ी जिला प्रधान क्रांतिकारी किसान यूनियन व कामरेड भगवंत सिंह समाऊं राज्य प्रधान मजदूर मोर्चा सभा ने कहा कि जय जवान-जय किसान का नारा देकर देश के किसानों व फौजी जवानों की महज तारीफ करके राज्य में किसान भी रुल रहा है व सरहद पर नौजवान भी।

नेताओं ने कहा कि देश में सरकार द्वारा ऐलाने फसलों के भाव भी किसानों को पूरे नहीं दिए जा रहे, जिसको लागू करवाने के लिए ऑल इंडिया किसान संघर्ष तालमेल कमेटी के आमंत्रण पर देश की 200 किसान जत्थेबंदियों ने 8 से 10 अक्तूबर तक मार्कीट कमेटी आगे धरना लगाने का ऐलान किया था। नेताओं ने कहा कि इसके अंतर्गत 9 अक्तूबर को पंजाब किसान यूनियन द्वारा मार्कीट कमेटी आगे धरना लगाया गया था, जहां पंजाब किसान यूनियन ब्लाक जैतो के प्रधान दविन्द्र सिंह रोमाना की मौत हो गई थी।

उन्होंने कहा कि यदि अब भी उनकी मांगों का कोई हल न किया गया तो इस संघर्ष को और भी तेज किया जाएगा। इस मौके पर इकट्ठ को पंजाब किसान यूनियन के गुरनाम भीखी राज्य जनरल सचिव, राज्य सीनियर उप प्रधान गोरा सिंह, भाकियू डकौंदा के जिला प्रधान बलदेव सिंह भाईरूपा, गुरदीप सिंह रामपुरा, धर्मपाल रोड़ीकपूरा आदि ने संबोधित किया। खबर लिखे जाने तक किसानों द्वारा लगाया गया धरना जारी था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News