25 जुलाई को हुए आम चुनाव की संसदीय समिति फिर से करेगी जांच

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 11:28 AM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान में सरकार ने सोमवार को एक 30 सदस्यीय समिति गठित की जो गत 25 जुलाई को हुए आम चुनाव में कथित गड़बड़ी की जांच करेगी। नेशनल असेंबली के अध्यक्ष ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है। जियो न्यूज रिपोर्ट के अनुसार नेशनल असेंबली के अध्यक्ष असद कैसर के द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक समिति आम चुनाव में हुई कथित सभी अनियमितताओं की समीक्षा करेगी और चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सिफारिशें भी पेश करेगी।

समिति में 15 सत्तारूढ़ दलों के सांसद तथा 15 विपक्षी दलों के सांसद शामिल हैं। सरकार और विपक्षी दलों ने गत महीने 25 जुलाई को हुए आम चुनावों में कथित गड़बड़ी की जांच के लिए समिति के गठन पर सहमति व्यक्त की थी और इस संबंध में नेशनल असेंबली में एक प्रस्ताव पारित किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News