EC में हुई राहुल के रोड शो की शिकायत, शिकायतकर्ता ने कहा- 4 घंटे तक बना रहा जान का खतरा

10/16/2018 11:17:12 AM

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन राहुल गांधी ने सोमवार को ग्वालियर में 12 किलोमीटर का रोड शो निकाला। राहुल के इस रोड शो को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में बताया कि यह रोड शो नियमों के विरुद्ध निकाला गया और इससे चार घंटे तक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

PunjabKesari

शिकायतकर्ता एडवोकेट अवधेश तोमर ने चुनाव आयोग में दी शिकायत में कहा है कि, यह रोड शो नियमों के खिलाफ निकाला गया और इसमें सरकारी संपत्तियों पर अवैध तरीके से होर्डिंग लगाई गई। यही नहीं चार घंटे के रोड शो के दौरान शहर के लोग भी परेशान हुए और इससे जान  का खतरा भी पैदा हो रहा था।

PunjabKesari

एडवोकेट अवधेश ने शिकायत में पुलिसिया कार्रवाई पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि जब यह रोड शो निकाला गया तब नगर निगम, पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन ने देखते रहे लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News