करंट से हो रहा वन्य प्राणियों का शिकार, जंगल व नाले में बिछाई तार की बरामद

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 09:07 PM (IST)

पालमपुर(भृगु): बिजली के करंट से कथित रूप से वन्य प्राणियों का शिकार किया जा रहा है। विद्युत विभाग ने विद्युत आपूर्ति लाइनों से बिजली चोरी कर अवैध रूप से जंगली जानवरों का शिकार किए जाने का दावा किया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार विद्युत आपूर्ति लाइनों से बिजली चोरी कर जंगली जानवरों का शिकार किया जा रहा है। इस पर विद्युत विभाग की टीम ने गुप्त सूचना मिलने पर दबिश दी तथा लगभग 700 मीटर तार जब्त की है। उन्होंने बताया कि यह तार पंचरुखी के साथ लगते क्षेत्र में बरामद की गई। विद्युत विभाग के अनुसार पुल के पास कुछ शातिर तत्व बिजली की लाइन से विद्युत चोरी करके अवैध रूप से जंगली जानवरों का शिकार कर रहे हैं। विभागीय अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग की टीम ने लगभग 700 मीटर तार जोकि जंगल व नाले में बिछाई गई थी जब्त की। विभाग ने मौके पर ग्रामीणों को चेताया कि यदि भविष्य में कोई भी शख्स बिजली की लाइन से छेड़छाड़ करता पाया जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विद्युत मंडल पंचरुखी के सहायक अभियंता संजय मेहरा ने बताया कि सोमवार को विभागीय टीम ने सूचना मिलने पर यह कार्रवाई की तथा बियाड़ा के साथ लगते क्षेत्र से तार बरामद की है। उधर, वन मंडल अधिकारी पालमपुर बी.एस. यादव ने कहा कि विभागीय टीम को क्षेत्र में भेजा जाएगा ताकि इस बात को सुनिश्चित बनाया जा सके कि वन्य प्राणियों का अवैध शिकार न किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News