गुवाहाटी से 31 अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार,तीन साल पहले घुसे थे भारत में

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 08:24 PM (IST)

गुवाहाटी : देश में कथित रूप से अवैध तरीके से घुसने वाले 31 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को सोमवार को गुवाहाटी रेलवे स्टेशन से पकड़ा गया। रेलवे पुलिस उपाधीक्षक इफ्तेकार अली ने कहा कि ये लोग सोमवार सुबह अगरतला जाने के लिए कंचनजंगा एक्सप्रेस में चढऩे की तैयारी कर रहे थे तभी उन्हें हिरासत में लिया गया।PunjabKesariउन्होंने कहा कि पकड़े गए लोगों में आठ महिलाएं और 13 बच्चे हैं। अली ने कहा, ‘वे अपनी भारतीय नागरिकता साबित करने के लिए कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सके। फिर उन्होंने कबूल किया कि वे बांग्लादेश में खुलना संभाग के बागेरहाट जिले के रहने वाले हैं।’

PunjabKesariपुलिस अधिकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि वे दो-तीन साल पहले गैरकानूनी तरीके से भारत में घुस आए थे और बेंगलूरू चले गए थे जहां उन्होंने छोटी-मोटी नौकरियां कीं। यह समूह रविवार को बेंगलोर एक्सप्रेस से गुवाहाटी पहुंचा था और उन्होंने रात प्लेटफॉर्म पर ही बिताई थी। अधिकारी ने कहा, ‘वे अगरतला के रास्ते बांग्लादेश जाने वाले थे। जांच चल रही है।’

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News