JNU छात्र नजीब मामले में सीबीआई ने कोर्ट में फाइल की क्लोजर रिपोर्ट

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 06:53 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली हाईकोर्ट ने सीबीआई को गुमशुदा छात्र मामले में क्लोजर रिपोर्ट लगाने की अनुमति दे दी है। सीबीआई ने छात्र नजीब के न मिलने पर अदालत से क्लोजर रिपोर्ट सबमिट करने की अनुमति मांगी थी। इससे पहले सीबीआई की ओर से कोर्ट को बताया गया कि नजीब को गायब हुए 1 साल 11 महीने 14 दिन हो गए। लेकिन सीबीआई उसे ढूंढने में नाकाम रही। हालांकि सीबीआई ने कोर्ट को बताया कि नजीब को खोजने का पूरा प्रयास किया गया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। 

PunjabKesari

जस्टिस एस मुरलीधर और जस्टिस विनोद गोयल की पीठ ने छात्र की मां को याचिका पर फैसला 4 सितंबर को सुरक्षित रख था। पीठ ने छात्र की मां और सीबीआई की दलीलों पर सुनवाई पूरी की थी। सीबीआई ने पिछले साल 16 मई को मामले में जांच संभाली थी। 

PunjabKesari

नजीब जेएनयू के माही-मांडवी हॉस्टल से 15 अक्टूबर 2016 को लापता हो गाय था। इससे पिछली रात को उसका कुछ छात्रों के से झगड़ा हो गया था, दूसरे छात्र कथित तौर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के बताए गए थे। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News