​​​​​​​ट्वीट कर फिर फंसे कमलनाथ, बांग्लादेश की सड़कों को बता दिया MP की सड़कें!

10/15/2018 2:49:01 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश की कथित अमेरिका जैसी सड़कें लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इन सड़कों को लेकर विपक्ष राज्य सरकार पर एक के बाद एक हमले बोल रहा है। इसकी क्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के जरिए एक बार फिर सीएम शिवराज को घेरा है। वहीं, सीएम शिवराज ने भी अपने ट्वीट में सड़कों की असलियत बताई है।

प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है, ‘मामा जी के राज में भ्रष्टाचारी रास्तों की लगी है झड़ी, और वॉशिंगटन से अच्छी मख़मली सड़क कर लो घड़ी। भजपा के सामने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड लजाते हैं, मामाजी जाते-जाते तथाकथित विकास को घड़ी कर साथ लिए जाते हैं। बढ़िया है। #वक़्त_है_बदलाव_का

PunjabKesari

वहीं, पूर्व सीएम दिग्गविजय सिंह पर झूठ बोलने के आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि, हर झूठ को जो सच-सच बताए, वही शिवराज मामा कहलाए।

PunjabKesari

वहीं, इन सब दावों को गलत बताते हुए और आरोपो को झुठलाते हुए सीएम शिवराज ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने इन सड़कों को मध्यप्रदेश की न बताते हुए बंग्लादेश की सड़कें करार दिया है। उन्होंने ट्विट कर लिखा है ‘हमारे कांग्रेसी मित्रों का क्या कहना! पहले दिग्विजय जी पाकिस्तान के पुल को भोपाल ले आए, और अब कमलनाथ जी बांग्लादेश की सड़क को मध्यप्रदेश ले आए’

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News