मिशन MP पर राहुल गांधी: बोले- सूट बूट नहीं पहनने वाला मोदी का भाई नहीं

10/16/2018 10:44:20 AM

दतिया: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से एमपी के ग्वालियर-चंबल संभाग के दो दिवसीय दौरे पर हैं। इन दो दिनों में वे अलग-अलग जगहों पर 6 जनसभाएं और दो रोड शो भी करेंगे। राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद हैं। दौरे के पहले दिन राहुल गांधी डबरा, दतिया ग्वालियर में जनसभा को संबोधित किया और भाजपा और केंद्र सरकार पर हमला बोला।

बता दें कि ग्वालियर-चंबल में कुल 11 विधानसभा सीटें हैं। इनमें से 9 सीटों पर भाजपा तो 2 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है। यही कारण है कोई भी पार्टी इस संभाग को अपने हाथ से नहीं जाने देना चाहती। इसी सोच को लेकर 9 अक्टूबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी यहां आए हुए थे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को जमकर कोसा था।

LIVE अपडेट...

 
 

 

  • डबरा में उमड़ा भारी जनसैलाब
  • भाजपा पर जमकर बोला हमला

PunjabKesari

  • डबरा में राहुल गांधी ने जनसभा को किया संबोधित
  • काले झंडों के साथ राहुल गांधी वापस जाओ के लगा रहे थे नारे
  • राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने की तैयारी कर रहे सपाक्स कार्यकर्ता गिरफ्तार

PunjabKesari

  • ट्रस्टियों को मंदिर के गर्भ गृह में जाने से SPG ने रोका
  • मंदिर के ट्रस्टियों ने मंदिर के अंदर जाने के लिए किया हंगामा

PunjabKesari

  • अचलेश्वर महादेव मंदिर में राहुल ने की विशेष पूजा
  • राहुल का रोड शो ग्वालियर के विभिन्न मार्गों से होते हुए फूल बाग मैदान तक जाएगा। यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे
  • कुछ ही देर में शुरू होगा रोड शो
  • अचलेश्वर महादेव के दर्शन के बाद शुरू करेंगे रोड शो
  • जय विलास पैलेस में उतरा हेलिकॉप्टर
  • रोड शो करने ग्वालियर पहुंचे राहुल गांधी
  • राहुल ने मध्य प्रदेश की जनता को शेर बताते हुए उससे राज्य में कांग्रेस की सरकार लाने का किया आग्रह
  • MP में जब कांग्रेस की सरकार बनेगी तो किसानों, बेरोजगारों के लिए सौगात लाएगी
  • राहुल ने जनता को बताया कांग्रेस सरकार की रीढ़ की हड्डी
  • सूट-बूट नहीं पहनने वाला मोदी का भाई नहीं
  • पीएम मोदी ने अनिल अंबानी, विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल को भाई बुलाया, लेकिन कभी किसानों को भाई नहीं बुलाया- राहुल
  • पीएम मोदी मन की बात करते हैं, लेकिन कमजोर लोगों और महिलाओं के लिए उनके दिल में जगह नहीं है
  • रोहित वेमुला ने सरकार के दबाव में आकर आत्महत्या की
  • ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ अच्छा नारा था, लेकिन सच्चा नारा 'बेटी पढ़ाओ, और बेटी को बीजेपी के MLA से बचाओ' है
  • महिलाओं के लिए बोले राहुल

PunjabKesari

  • कांग्रेस जनता से सवाल पूछकर सरकार चलाएगी
  • आपका जो पैसा पीएम मोदी ने अनिल अंबानी, विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को दिया, वो कांग्रेस आपको लौटाएगी
  • हर जिले में कांग्रेस की सरकार फूड प्रोसेंसिंग यूनिट लगाएगी
  • कर्नाटक में भी कांग्रेस ने 10 दिन के अंदर किसानों का पैसा माफ किया
  • कांग्रेस की सरकार आते ही 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ होगा
  • पीएम मोदी ने आज तक किसी गरीब को रोजगार नहीं दिया
  • पीएम ने गरीब लोगों का पैसा लुटवा दिया
  • पीएम ने खुद को देश का चौकीदार बताया और चौकीदार ने ही चोरी करवा दी
  • पीएम राफेल के मुद्दे पर कभी बात नहीं करते
  • अनिल अंबानी पर 30 हजार करोड़ का कर्ज है
  • मोदी सरकार ने 526 करोड़ का जहाज 1600 करोड़ में खरीदा
  • फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने खोला था कॉन्ट्रैक्ट वापस लेने का राज़
  • कहा- पीएम ने HAL से हवाई जहाज का कॉन्ट्रैक्ट छीनकर अनिल अंबानी को दिया
  • राहुल ने राफेल डील को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना
  • नीरव मोदी के भागने से पहले कांग्रेस ने पीएम को चिट्ठी लिखी थी, लेकिन फिर भी उन्होंने कुछ नहीं किया
  • विजय माल्या ने अरुण जेटली को सारी बात बताई थी, फिर भी जेटली पर कोई कार्रवाई नहीं हुई
  • राहुल बोले- मैंने पीएम के दफ्तर जाकर किसानों का कर्जा माफ करने की बात कही थी। इस पर उन्होंने चुप्पी साध ली और जवाब में कुछ नहीं कहा
  • कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया है
  • मोदी सरकार ने सिर्फ कर्जदार उद्योगपतियों का कर्ज माफ किया है
  • हम न्याय चाहते हैं, मैं जो भी कहता हूं, न्याय के लिए कहता हूं
  • पीएम ने ये बोलकर देश का अपमान किया कि मेरे आने से पहले देश हाथी की तरह सो रहा था- राहुल
  • राहुल ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
  • भारत की तरक्की का जिम्मेदार किसान है

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का संबोधन शुरू

  • भाजपा की सोच में खोट है- कमलनाथ
  • कांग्रेस किसानों और कर्ज माफ के बारे में सोचती है और भाजपा उद्योगपतियों की जेब भरने के बारे में सोचती है
  • सरकार की सारी घोषणाएं मात्र एक जुमला है
  • किसानों की आत्महत्या, बेरोजगारी, बलात्कार, महिला असुरक्षा, भ्रष्टाचार में MP नंबर वन है
  • मंच से जनसभा को संबोधित कर रहे हैं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ
  • दतिया में जनसभा स्थल पर पहुंचे राहुल गांधी, कुछ देर में करेंगे जनसभा
  • राहुल के साथ कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, दीपक बाबरिया, राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर, श्रीमति शोभा ओझा समेत कई नेता मौजूद रहे।

    PunjabKesari
  • इसी मंदिर में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के अनुरोध पर भारत-चीन युद्ध के समय देश की रक्षा के लिए मां बगलामुखी की प्रेरणा से 51 कुंडीय महायज्ञ कराया गया था।

    PunjabKesari
  • शारदेय नवरात्र के छठवें दिन पीताम्बरा पीठ पहुंचे राहुल गांधी, अधिष्ठात्री देवी पीताम्बरा माता के दर्शन कर विशेष पूजा-अर्चना की
  • दतिया में पीतांबरा पीठ के करेंगे दर्शन, कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
  • राहुल के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद
  • राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट से दतिया के लिए हुए रवाना हुए राहुल

    PunjabKesari
  • विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस नेताओं ने किया स्वागत



PunjabKesari

ये है राहुल गांधी का कल कार्यक्रम

  • राहुल गांधी मंगलवार 16 अक्टूबर को सुबह पौने ग्यारह बजे ग्वालियर फोर्ट स्थित गुरुद्वारा श्री दाता बंद छोड़ साहिब के दर्शन करेंगे।
  • दोपहर 12 बजे हेलिकॉप्टर से श्योपुर पहुंचकर वहां मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • वहां से सबलगढ़ पहुंचकर वहां मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • 4:30 बजे जौरा के मंडी प्रांगण में जनसभा को संबोधित करेंगे।
  • शाम 5:45 बजे जौरा से बस पर सवार होकर 26 किलोमीटर लंबे मार्ग पर मुरैना तक रोड शो करेंगे।
  • शाम 6:45 बजे सड़क मार्ग से मुरैना से रवाना होकर 8:45 बजे ग्वालियर विमान तल पहुंचेंगे, जहां से विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Prashar

Recommended News

Related News