3 दिवसीय दौरे के चलते देहरादून पहुंची वित्त आयोग की टीम, प्रकाश पंत ने किया स्वागत

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 05:59 PM (IST)

देहरादूनः 15वें वित्त आयोग की टीम अपने 3 दिवसीय दौरे के चलते सोमवार को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पहुंच गई है। इस दौरान वित्त मंत्री प्रकाश पंत के द्वारा जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया गया। 

जानकारी के अनुसार, वित्त आयोग की टीम ने देहरादून पहुंचते ही बैठकों के दौर शुरू हो गया। टीम ने सचिवालय में पहुंचकर बैठक की। बैठक में प्रकाश पंत सहित राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। वहीं बैठक के पहले चरण में आयोग राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेगा। इसके बाद दूसरे चरण में शहरी स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधियों के सुझाव प्राप्त करेगा। वित्त आयोग की टीम तीसरे दौर में शासन के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी।

बता दें कि 17 अक्टूबर को वित्त आयोग की टीम के द्वारा नैनीताल जिले का दौरा किया जाएगा, जहां पर पर्यटन उद्योग से जुड़े कारोबारियों के साथ बैठक रखी गई है। इसके बाद 18 अक्टूबर को टीम दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static