UP के इस गांव में राकेट लॉन्चर मिलने की सूचना से सनसनी, पुलिस ने बताया कबाड़

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 05:50 PM (IST)

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के सिवाया गांव में सोमवार सुबह तालाब की खुदाई के दौरान एक रॉकेट लॉन्चर मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।जानकारी होते ही सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार लोगों को वहां से हटाया और उस बम जैसी दिखने वाली इस वस्तु को थाने ले गई।

PunjabKesariथाना दौराला पुलिस के अनुसार थाना दौराला के सिवाया में सांसद निधि से तालाब के सौंदर्यीयकरण का कार्य चल रहा है। सोमवार को तालाब की खुदाई के दौरान जेसीबी में एक बम जैसी वस्तु निकली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो पाया कि यह एक पुराना राकेट लॉन्चर है।

PunjabKesariपुलिस क्षेत्राधिकारी दौराला पंकज सिंह के अनुसार रॉकेट लॉन्चर एक ओर से काफी गल गया है, जिससे प्रतीत हो रहा है कि यह काफी समय से तालाब में पड़ा हुआ था। संभवत: सिवाया गांव में कोई कबाड़ी इसे कहीं से लाया है और डर के कारण या किसी और वजह से उसे तालाब में फेंक दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static