उत्तराखंड में निकाय चुनाव का एेलान, 18 नवंबर को होंगे मतदान

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 05:25 PM (IST)

देहरादूनः राज्य निर्वाचन आयुक्त ने उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तिथि का एेलान कर दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि निकाय चुनाव के लिए 18 नवंबर को मतदान करवाए जाएंगे, वहीं 20 नवंबर को मतगणना होगी। इसके साथ ही राज्य में चुनावों को लेकर आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है। 

राज्य में कुल नगर निकाय की संख्या-92 है, जिनमें 84 नगर निकायों में मतदान होगा। कुल मतदान केंद्र-1256 है तो वहीं मतदान स्थल-2659 हैं। संवेदनशील मतदान केंद्र 305 है। निकाय में कुल मतदाताओं की संख्या 2347797 हैं, जिसमें महिला मतदाता 1121293 और पुरुष मतदाता 1216504 हैं। वहीं 7 मेयर सीट (नगर निगम), 39 नगरपालिका, 38 नगर पंचायत में चुनाव का ऐलान हुआ है।

बता दें कि गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में मतदान नहीं होता। वहीं रुड़की और बाजपुर में मतदान का मामला कोर्ट में चल रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static