पंजाब सरकार युवाओं को देगी 5 लाख नौकरियां, पढ़ें पूरी खबर

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 04:56 PM (IST)

चंडीगढ़:  पंजाब की कैप्टन सरकार ने इस चालू वित्तीय वर्ष में राज्य भर में बेरोजगार नौजवानों को 5 लाख नौकरियां देने की योजना बनाई है। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने अपने सभी विभागों को कहा है कि वह अपने-अपने विभाग में रिक्त स्थानों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएं, ताकि नौकरी चाहने वाले नौजवानों को रोजगार देने से पहले प्रशिक्षण दिया जा सके।

सरकार ने इस संबंध में शिक्षा और सिविल सप्लाई विभाग को विशेष रूप से निर्देश दिए हैं कि राज्य में बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है, जिससे सरकार चिंतित है। कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में वायदा किया था कि बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। यह नारा था कि घर-घर रोजगार। सरकार इस बात को लेकर चिंतित है कि बेरोजगारी बढऩे से नौजवान नशे के आदी बन रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News