छत्रैल गांव के आम रास्ते में ही लगा दिया गया गेट

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 04:44 PM (IST)

हमीरपुर: बारीं पंचायत की भूमि और छत्रैल गांव के लोगों के खेतों को जाने वाले आम रास्ते में बमसन ब्लॉक टौणी देवी कार्यालय द्वारा जबरदस्ती गेट लगा दिया गया और उस पर ताला भी जड़ दिया गया। इससे छत्रैल गांव के लोगों का खेतों की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया है। वहीं ब्लॉक टौणी देवी कार्यालय द्वारा संबंधित पंचायत बारीं के प्रतिनिधियों को भी विश्वास में नहीं लिया गया और जबरदस्ती गेट लगा दिया गया। इसके खिलाफ छत्रैल गांव के लोगों में अब ब्लॉक टौणी देवी के खिलाफ रोष पनप रहा है। बारीं पंचायत के छत्रैल गांव के लोगों सहित बारीं पंचायत के उपप्रधान ने उक्त गेट को जल्द हटाने की मांग की है तथा भविष्य में भी ग्रामीणों के रास्ते को इस तरह बंद न करने की गुहार लगाई है। वहीं बी.डी.ओ. टौणी देवी यशपाल परमार का कहना है कि कल ही उक्त गेट को हटा दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News