बाजार में रौनक, सेंसेक्स 131 अंक बढ़ा, निफ्टी 10,500 के पार बंद

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 03:53 PM (IST)

नई दिल्लीः सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में रौनक वापस लौटी। आई IT और फार्मा शेयरों में खरीददारी की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 131.52 अंक चढ़कर 34865.10 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 40 अंक बढ़कर 10,512.50 पर बंद हुआ। यह लगातार दूसरा दिन है जब बाजार हरे निशान में बंद हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीददारी नजर आई। वहीं FMCG, आईटी और फार्मा सेक्टर में बढ़त रही।

किन शेयरों में गिरावट, किनमें तेजी
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एमएंडएम, भारती एयरटेल, मारुति, कोटक बैंक, एचडीएफसी में कमजोरी है। हालांकि आईटीसी, इंफोसिस, विप्रो, टीसीएस, सन फार्मा, ओएनजीसी, RIL और एचडीएफसी बैंक में बढ़त है।

मिडकैप में दबाव, स्मॉलकैप में तेजी
लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी दबाव दिख रहा है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.27 फीसदी टूटा है जबकि निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.20 फीसदी की मजबूती है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.57 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
डॉ रेड्डी लैब्स, सिप्ला, इंफोसिस, आईटीसी, बीपीसीएल

टॉप लूजर्स
एचयूएल, एचपीसीएल, गेल, अल्ट्रा टेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News