नन रेप केस: आरोपी पादरी मुलक्‍कल को HC से मिली जमानत, केरल आने पर लगी रोक

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 03:22 PM (IST)

कोच्चि: केरल हाईकोर्ट ने आज रोमन कैथलिक पादरी फ्रैंको मुलक्कल को सशर्त जमानत दे दी। जालंधर (पंजाब) के डायसिस के पूर्व बिशप मुल्लकल को एक नन से कई बार बलात्कार करने और उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोप में पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। केरल हाईकोर्ट के जस्टिस राजा विजयराघवन ने मलक्कल की जमानत मंजूर करते हुए साथ ही निर्देश कर दिया कि वह अपना पासपोर्ट अधिकारियों के समक्ष जमा करें और हर दो हफ्ते में एक बार शनिवार के दिन जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने के अलावा कभी केरल में कभी दाखिल नहीं हों। इस मामले में आरोप-पत्र दायर किए जाने तक मुलक्कल (54) पर यह शर्तें प्रभावी रहेंगी। इससे पहले कोर्ट ने 3 अक्तूबर को हाईकोर्ट ने मुलक्कल की याचिका खारिज कर दी थी।
PunjabKesari
तब कोर्ट आरोप लगाने वाले पक्ष की दलील को स्वीकार कर लिया था कि अगर  मलक्कल को जमानत दी गई तो वह इस मामले के गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश करेगा। मुलक्कल को कोट्टायम जिले के पाला की एक उप-जेल में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि जून में कोट्टायम पुलिस को दी गई शिकायत में नन ने आरोप लगाया था कि मलक्कल ने मई 2014 में कुरविलांगड़ के एक गेस्ट हाऊस में उससे बलात्कार किया और बाद में कई मौकों पर उनका यौन शोषण भी किया। नन ने कहा कि चर्च के अधिकारियों ने जब पादरी के खिलाफ उनकी शिकायत पर कोई कदम नहीं उठाया तो उन्होंने पुलिस का रुख किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News