‘पंजाब सरकार नंबरदारों का मान भत्ता प्रति महीना 6000 रुपए करे’

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 01:04 PM (IST)

कपूरथला (मल्ली): नंबरदार यूनियन कपूरथला के सदस्यों की मीटिंग कपूरथला तहसील में हुई जिसमें यूनियन के जिला महासचिव जरनैल सिंह बाजवा ने कहा कि महंगाई की दर हर रोज बढ़ रही है, जो प्रत्येक वर्ग के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने बताया कि महंगाई को ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार नंबरदारों का मान भत्ता प्रति महीना 6000 रुपए करे। नंबरदारों को नि:शुल्क बस यात्रा के साथ-साथ टोल प्लाजा फीस से भी छूट दी जाए और जद्दी-पुश्ती नंबरदारी के बारे में नोटिफिकेशन जारी किया जाए। 

इस मौके पर नंबरदार यूनियन नेता सुच्चा सिंह फियाली, बलवंत सिंह खानपुर, कर्म सिंह पड्डा, जोगिंद्र सिंह, गुरमीत सिंह हमीरा, लखविंद्र सिंह खानपुर, गुरबख्श सिंह, बख्शीश सिंह, कृपाल सिंह, सरूप सिंह संगोवाल, शीतल सिंह बुताला, हरभजन सिंह आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News