पेस युगल रैंकिंग में आगे बढ़े, प्रांजला की महिला एकल में लंबी छलांग

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 11:33 AM (IST)

नई दिल्लीः भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस इस सत्र का अपना दूसरा चैलेंजर खिताब जीतने के दम पर एटीपी की ताजा युगल रैंकिंग में आठ पायदान आगे बढऩे में सफल रहे जबकि लागोस आईटीएफ का खिताब जीतने वाली प्रांजला येदापल्ली ने डब्ल्यूटीए एकल रैंकिंग में 109 स्थान की लंबी छलांग लगाई है।           

शरण तीसरे स्थान पर
PunjabKesari

एटीपी की सोमवार को जारी युगल रैंकिंग के अनुसार पेस अब 61वें स्थान पर पहुंच गये हैं। वह भारतीय खिलाडिय़ों में रोहन बोपन्ना (30) और दिविज शरण (एक पायदान नीचे 38) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। इन तीनों के बाद जीवन नेदुचेझियन (तीन पायदान ऊपर 73वें), पुरव राजा (एक पायदान ऊपर 91वें), श्रीराम बालाजी (एक पायदान ऊपर 103वें) और विष्णु वर्धन (तीन पायदान ऊपर 110वें) का नंबर आता है।           

एकल रैंकिंग में युकी भांबरी शीर्ष 100 से बाहर होने के कगार पर पहुंच गए हैं। वह तीन पायदान नीचे 100वें स्थान पर खिसके हैं। रामकुमार रामनाथन दो पायदान ऊपर 125वें स्थान पर पहुंच गए हैं। विश्व स्तर पर एकल रैंकिंग में एक महत्वपूर्ण बदलाव हुआ है। शंघाई मास्टर्स के विजेता नोवाक जोकोविच अब रोजर फेडरर की जगह दूसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। राफेल नडाल पहले की तरह शीर्ष पर काबिज हैं लेकिन उनके और जोकोविच के बीच अब केवल 215 अंक का अंतर है।      

अंकिता अब भी नंबर एक भारतीय
PunjabKesari

डब्ल्यूटीए महिला रैंकिंग में भारतीय खिलाडिय़ों में प्रांजला को लागोस आईटीएफ टूर्नामेंट जीतने का फायदा मिला है। इससे वह 109 पायदान की लंबी छलांग लगाकर 340वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। महिला एकल में अंकिता रैना अब भी नंबर एक भारतीय हैं। वह पांच पायदान ऊपर 201वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। युगल में प्रार्थना थोम्बारे 14 पायदान चढ़कर 133वें नंबर पर काबिज हो गयी हैं।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News