#Me too कैंपेन पर बोली BJP विधायिका, 'ये सब शॉर्टकट अपनाने के तरीके हैं'

10/15/2018 11:12:54 AM

इंदौर : इन दिनों देश-विदेश में मी टू कैंपेन खूब चर्चा में है। इसमें कई मंत्री, अभिनेता, पत्रकार से लेकर अनेक दिग्गज लोग उलझे हुए हैं। अब तक दर्जनों पर आरोप-प्रत्यारोप लग चुके है।हाल ही यौन शोषण के आरोपों मे घिरे केन्द्रीय मंत्री एमजे अकबर का मुद्दा गर्माया हुआ है। ऐसे में  बीजेपी की एक महिला विधायक ने पीड़ित महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया है। विधायक का कहना है कि महिलाएं अपनी तरक्की के लिए शार्टकट अपनाती है। विधायक के इस बयान के बाद से बवाल मच गया है। 

PunjabKesari

इंदौर की बीजेपी विधायक उषा ठाकुर से इस मामले मे कहा कि तरक्की के लिए महिलाएं शार्ट कट अपनाती हैं,निजी स्वार्थों के लिए नैतिक मूल्यों से समझौता करती हैं, इसलिए वे समस्याओं में फंसती हैं। उन्होंने कहा कि जीवन मूल्यों से समझौता कर पाई गई। सफलता निरर्थक है। विधायक के बयान के बाद से जहां विपक्ष हमलावर हो गई है वही भाजपा में हड़कंप की स्थिति है। बीजेपी विधायक का बयान ऐसे समय पर आया है जब प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है। विधायक का ये बयान पार्टी के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News