शेयर बाजारः  सेंसेक्स 71 और निफ्टी 22 अंक की गिरावट के साथ खुला

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 11:10 AM (IST)

मुंबई: औद्योगिक उत्पादन गिरने, मुद्रास्फीति बढऩे तथा रुपए की नरमी के कारण सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 35 हजार अंक को पार करने बाद 71 अंक गिरकर 34,662.73 अंक पर आ गया। एशियाई बाजारों की नरमी तथा चीन-अमेरिका व्यापार युद्ध ने भी धारणा को कमजोर किया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 70.85 अंक यानी 0.20 प्रतिशत गिरकर 34,662.73 अंक पर रहा। यह बढ़त में खुलकर एक समय 35,008.65 अंक पर पहुंच गया था। शुक्रवार को सेंसेक्स 732.43 अंक मजबूत हुआ था। बीएसई के अधिकांश समूह गिरावट में रहे।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में 21.85 अंक यानी 0.21 प्रतिशत गिरकर 10,450.65 अंक पर रहा। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार अगस्त महीने में औद्योगिक उत्पादन गिरकर तीन महीने के निचले स्तर 4.3 प्रतिशत पर आ गया। सितंबर महीने में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 3.77 प्रतिशत पर पहुंच गई। इससे शेयर बाजार में बिकवाली देखी गई। इस बीच रुपया शुरुआती कारोबार में 36 पैसे गिरकर 73.93 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 1,322 करोड़ रुपए की शुद्ध बिकवाली की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,287 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे थे। एशियाई बाजारों में शुरुआती कारोबार में जापान का निक्की 1.39 प्रतिशत, हांग कांग का हैंग सेंग 1.30 प्रतिशत और ताईवान शेयर बाजार 1.10 प्रतिशत गिर गये। हालांकि चीन का शंघाई कंपोजिट स्थिर रहा। अमेरिका का डाउ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज शुक्रवार को 1.15 प्रतिशत मजबूत होकर बंद हुआ था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News