Kundli Tv- व्रत और त्योहार: 15 अक्तूबर से 20 अक्तूबर, 2018 तक

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 11:07 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें VIDEO)
PunjabKesari
प्रस्तुत सप्ताह का प्रारम्भ विक्रमी आश्विन प्रविष्टे 28, आश्विन शुक्ल तिथि षष्ठी, रविवार विक्रमी सम्वत् 2075, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1940, दिनांक 22 (आश्विन) को होकर समाप्ति विक्रमी कार्तिक प्रविष्टे 4, आश्विन शुक्ल तिथि एकादशी, शनिवार को होगी।
PunjabKesari
पर्व, दिवस तथा त्योहार: 15 अक्तूबर सरस्वती आह्वान, 15-16 सरस्वती पूजन, 16 अक्तूबर विश्व खाद्यान्न दिवस, 17 अक्तूबर विक्रमी कार्तिक संक्रांति, सूर्य सायं 6.43 (जालंधर समय) पर तुला राशि पर प्रवेश करेगा, श्री दुर्गाष्टमी, महाष्टमी, सरस्वती के लिए बलिदान, मेला तारा देवी, मेला ज्वालामुखी, मेला कांगड़ा (हिमाचल), मेला हरचोवाल (निकट गुरदासपुर), महानवमी (उपवास तथा पूजा के लिए), 18 अक्तूबर नवरात्रे समाप्त, महानवमी (बलिदान के लिए), विजय दशमी, दशहरा (उत्तर पश्चिम भारत), सरस्वती विसर्जन, अपराजिता-शस्त्रादि पूजन, दशहरा (कुल्लू) प्रारम्भ, पर्वत मेला (मंडी), 19 अक्तूबर विजय दशमी (उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, बंगाल, बिहार, पूर्वी आंध्र प्रदेश, पूर्वी तेलंगाना, उत्तर पूर्वी तमिलनाडु तथा पूर्वी भारत के क्षेत्रों में), भरत मिलाप, श्री माधवाचार्य जयंती, 20 अक्तूबर पापांकुशा एकादशी व्रत।
PunjabKesari
कैसे पड़ा शक्ति के पांचवे रूप का नाम स्कंदमाता (Video)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News