बजाज ने लांच किया Pulsar का 125cc मॉडल, जानें खासियतें

10/15/2018 10:14:55 AM

ऑटो डेस्क- प्रसिद्व दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ने Pulsar NS 125 को पोलैंड में लांच कर दिया है। 125cc Pulsar में फ्यूल इंजेक्शन और सीबीएस दिया गया है। यह नई बाइक पल्सर 135 की तरह ही दिखती है हालांकि, पल्सर एनएस 125 में ड्यूल सीट सेट-अप दिया गया है। नई बाइक में अन्य एनएस मॉडल्स की तरह बेली पैन भी है। एनएस 125 में पल्सर एनएस 160 और एनएस 200 जैसा मैट कलर स्कीम देखने को मिलेगा। बता दें कि कंपनी ने इसकी कीमत 7,999 पोलैंड करेंसी यानी करीब 1.59 लाख रुपए रखी है। 

PunjabKesari
पावर डिटेल्स 

125 सीसी वाली नई पल्सर में सिंगल-सिलिंडर, 4-वाल्व, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड, DTS-i 124.4cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500rpm पर 12hp की पावर और 6,000rpm पर 11Nm टॉर्क जेनरेट करता है। 

PunjabKesari
सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

सस्पेंशन के लिए इस नई बाइक में टेलिस्कोपिक फॉर्क और मोनोशॉक है। इसके फ्रंट में 240mm डिस्क और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाइक में सीबीएस स्टैंडर्ड दिया गया है। इसका वजन 126.5 किलोग्राम और ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है।

PunjabKesari
भारत में उपलब्धता

हालांकि कंपनी ने अभी तक अपनी इस नई बाइक की भारत में लांचिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन माना जा रहा है कि भारत में इसे जल्द ही लांच किया जा सकता है। भारत में इसकी कीमत पल्सर 135 एलएस से थोड़ी ज्यादा हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static