मंदिर में अपनों से बिछड़ी महिला, सुरक्षा कर्मियों ने परिजनों से मिलाया

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 07:39 PM (IST)

नयनादेवी (मुकेश): नयनादेवी में माता के दर्शनों के लिए आई एक महिला श्रद्धालु अपने परिजनों से बिछड़ गई। इस महिला श्रद्धालु को मंदिर सुरक्षा कर्मियों ने उसके परिजनों से मिलाया। जानकारी के अनुसार गत रात काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच रहे थे, उस समय लुधियाना से श्रद्धालुओं का जत्था माता जी के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंचा लेकिन दर्शन करने के उपरांत एक महिला श्रद्धालु मंदिर में अपने साथियों से बिछड़ गई। वह साथियों की तलाश में इधर-उधर भटकती रही लेकिन उसके साथी नहीं मिले। काफी देर के बाद सुरक्षा कर्मियों ने इस महिला को मंदिर के कंट्रोल रूम में पहुंचाया और वहां से उसके परिजनों को सूचना प्रसारित की गई लेकिन कोई भी इस महिला को लेने के लिए नहीं आया।

2 घंटे बाद कंट्रोल रूम पहुंचे घरवाले
इसके बाद मंदिर में तैनात पुलिस क र्मी बर्फी राम, नीरज धीमान, होमगार्ड के जवान विजय कुमार और मंदिर के सेवक जगतार सिंह ने महिला को ढांढस बंधाकर लंगर भवन की तरफ  ले गए लेकिन सफलता नहीं मिली। करीब 2 घंटे के बाद उसके घरवालों की सूचना मिली और उन्हें कंट्रोल रूम में बुलाकर महिला को उनके हवाले किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News