ग्रीन कार्ड में प्रस्तावित बदलाव का अमरीका में एशियाई समुदाय ने किया विरोध

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 05:56 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका में दक्षिण एशियाई समुदाय के लोगों ने ‘सरकारी सहायता’ की परिभाषा में बदलाव करने के ट्रम्प प्रशासन के प्रस्ताव का विरोध किया है। उनका दावा है कि इस कदम का नए वैध प्रवासियों, खास तौर पर दक्षिण एशिया से आने वाले लोगों पर नुकसानदेह असर पड़ेगा।     अमरीका के गृह सुरक्षा विभाग (डीएचएस) द्वारा पेश प्रस्ताव के अनुसार ‘‘सरकारी सहायता’’ की परिभाषा में किसी प्रवासी को तभी शामिल किया जायेगा, जब वह ‘‘एक या अधिक सरकारी सहायता पाता हो’’ तथा व्यक्ति के भविष्य में किसी समय सरकारी सहायता पाने की संभावना हो। प्रस्तावित बदलाव ‘‘सरकारी सहायता’’ नियम के मसौदा का हिस्सा हैं।

 इसके तहत अगर प्रवासियों ने पहले कोई सरकारी सहायता ली है, या भविष्य में उन्हें ऐसी कोई सहायता मिलने की संभावना है तो उन्हें ग्रीन कार्ड देने से इनकार किया जा सकता है।      डीएचएस ने इस सप्ताह की शुरूआत में संघीय पंजी में मसौदा नियम प्रकाशित किया है और उसने सभी हितधारकों से 60 दिन के अंदर टिप्पणियां मांगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News