पाक मीडिया निकाय ने फर्जी खबर प्रकाशित करने को लेकर टीवी चैनल को नोटिस भेजा

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 05:35 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के इलेक्ट्रोनिक मीडिया विनियामक प्राधिकरण ने दो संघीय मंत्रियों की निंदा समझे जाने वाली खबरें प्रकाशित करने को लेकर एक निजी टीवी चैनल को नोटिस जारी किया। डॉन ने पाकिस्तान इलेक्ट्रोनिक मीडिया रेगुलेटरी ऑथोरिटी के नोटिस का हवाला देते हुए कहा कि टिकर से यह पता चलता है कि प्रधानमंत्री ने संघीय वित्त मंत्री की नीतियों को लेकर उनके कामकाज पर पर नाखुशी प्रकट की है। ‘झूठी खबर पर नोटिस’ नामक इस नोटिस में कहा गया है कि ऐसी खबर प्रकाशित करके चैनल ने 2015 इलेक्ट्रोनिक मीडिया आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन किया है। 

अखबार ने खबर दी है कि विनियामक प्राधिकरण ने टीवी चैनल से इन खबरों की प्रामाणिकता साबित करने और सोमवार तक रिपोर्ट देने को कहा है। उसने यह भी कहा है कि यदि चैनल अपनी रिपोर्ट के समर्थन में सबूत नहीं देता है तो उसे माफी मांगनी होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News