अस्पताल के द्वारा उपलब्ध नहीं करवाई गई व्हीलचेयर, बाप को गोद में लेकर भटकता रहा बेटा

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 05:28 PM (IST)

ऋषिकेशः उत्तराखंड में अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां पर व्हीलचेयर उपलब्ध ना होने पर एक बेटे के द्वारा अपने पिता को गोद में उठाकर डॉक्टर के कमरे तक पहुंचाया गया। 

जानकारी के अनुसार, यह मामला ऋषिकेश के एम्स अस्पताल का है, जहां पर सहारनपुर से रामकिशन अपने बेटे मनोज के साथ इलाज के लिए आया। रामकिशन के पैरों में सैप्टिक होने के कारण वह चल फिर नहीं सकते थे। रामकिशन को उनका बेटा गोद में लेकर व्हीलचेयर के लिए इधर-उधर भटकता रहा लेकिन उन्हें अस्पताल से कहीं भी व्हीलचेयर नहीं मिली। 

वहीं अस्पताल के कर्मचारियों का कहना है कि अभी कोई भी स्ट्रेचर या व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं है। रामकिशन के बेटे के द्वारा पिता को गोद में उठाकर इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचाया गया। इसके बाद उनके परिजनों के द्वारा पर्ची बनवाकर डॉक्टर को दिखाया गया। बता दें कि एम्स अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए जाते है। इसके बावजूद भी मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static