अमेठी: त्योहार के सीजन में धोखा दे रहे ATM, नहीं है कैश

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 05:17 PM (IST)

अमेठी: त्योहार के इस सीजन में सबसे पहले शॉपिंग की याद आती है। सभी क‍ी चाहत होती है कि वह बाजारों के अनुरूप सजे सामानों से अपने घर पर त्योहार मनाएं। इस दौरान पैसों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, लेकिन इसी वक्त उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के एटीएम धोखा दे रहे हैं।

जिला मुख्यालय गौरीगंज में भारतीय स्टेट बैंक, केनरा और बैंक ऑफ बड़दौरा के एटीएम में शनिवार सुबह धन निकासी के लिए लाइन लगी रही। दोपहर बाद सारे बैंकों के एटीएम खाली हो गए। इसके बाद लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा। वहीं, अमेठी शहर में तेरह बैंकों ने अपने एटीएम खोले हैं। सभी बैंकों पर खड़े गार्ड उपभोक्ताओं को सर्वर की खराबी और कैश की किल्लत की जानकारी दे रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static