रेलवे क्रासिंग में फंसा ट्रैक्टर, शताब्दी एक्सप्रेस को रोका गया

10/14/2018 5:03:22 PM

सागर: जिले के मंडीबामोरा रेलवे क्रासिंग पर शनिवार दोपहर भूसे से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियां ओवरलोड होने के कारण बीच में फंस गई। इसी बीच नई दिल्ली से भोपाल जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस को करीब 9 मिनट तक रोकना पड़ा। समय रहते ट्रेन को रोक दिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

PunjabKesari

घटना 13 अक्टूबर की हैं, जहां मंडीबामोरा की क्रासिंग खुले होने के कारण यहां से वाहन निकल रहे थे, तभी अचानक ओवरलोड ट्रैक्टर यहां बीच में ही फंस गया, इससे दो ट्रक सहित अन्य वाहन भी फंस गए और जाम लग गया। इसी दौरान नई दिल्ली से भोपाल जा रही शताब्दी एक्सप्रेस को बीना से थ्रू-सिग्नल मिल चुका था। 

ट्रेन तेज रफ्तार में आ रही थी। तभी गेटमैन अंकित तिवारी ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल मंडीबामोरा स्टेशन प्रबंधक अरविंद साहू को इसकी खबर दी। स्टेशन प्रबंधक ने होम सिग्नल को रेड करके शताब्दी एक्सप्रेस को आउटर पर रुकवाया और जीआरपी को सूचना दी। जीआरपी ने तत्काल क्रासिंग पर जाकर वाहन हटवाए, तब शताब्दी एक्सप्रेस निकल सकी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News