सोलन अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रही यह सुविधा, इधर-उधर भटकने को हुए मजबूर

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 03:29 PM (IST)

 

सोलन : क्षेत्रीय अस्पताल में पिछले काफी समय से लोगों को एक्स-रे की सुविधा नहीं मिल पा रही है और इसके लिए मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। इसे लेकर प्रदेश सरकार व विभाग बिल्कुल भी गंभीर नहीं है, जिसका खमियाजा यहां जनता को भुगतना पड़ रहा है। गौरतलब है कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में एक्स-रे की 500 एम.ए. मशीन पिछले करीब एक वर्ष से खराब पड़ी हुई है। यहां छोटी पोर्टेबल मशीन से काम चलाना पड़ रहा था, लेकिन यह भी कुछ समय पहले जवाब दे गई थी। इसे ठीक करवाने के लिए भी प्रयास किए गए, लेकिन इसके पुर्जे नहीं मिल पा रहे हैं। अब ऐसे में यहां पर छोटे-बड़े कोई भी एक्सरे नहीं हो पा रहे हैं। इस अस्पताल में सोलन के अलावा शिमला व सिरमौर जिलों के विभिन्न क्षेत्रों से लोग इलाज के लिए आते हैं, लेकिन यहां पर एक्स-रे जैसी सुविधा तक न होने से लोगों को रोजाना इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

अस्पताल में एक्स-रे न होने पर लोगों को निजी क्लीनिकों की शरण में जाना पड़ता है। इससे अपना इलाज करवाना जेब पर भी भारी पड़ रहा है और उनका समय भी बर्बाद हो रहा है। कई लोगों को इसके कारण इलाज से ही वंचित रहना पड़ रहा है।अस्पताल में एक्स-रे प्लांट लगाने का मामला पिछले करीब 2 वर्षों से लंबित है, लेकिन सरकार ने अभी तक यहां पर एक्स-रे प्लांट लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए हैं। क्षेत्रीय अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए कई बार सरकार को अवगत करवाया है लेकिन यहां की जनता को आश्वासनों के अलावा अभी तक कुछ नहीं मिला है। अब एक्स-रे के लिए अस्पताल प्रशासन द्वारा किया गया छोटी एक्स-रे मशीन का जुगाड़ भी ठप्प हो गया है और प्रदेश सरकार गहरी नींद सो रही है। यहां डिजिटल एक्स-रे प्लांट लगाने के लिए अस्पताल प्रशासन भी कई बार सरकार से मांग कर चुका है लेकिन अभी तक सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News