बालों को Straight करने के लिए इस्तेमाल करें होममेड जेल

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 03:03 PM (IST)

बालों को स्ट्रेट बनाने के लिए जरूरी नहीं कि हर बार रिबॉन्डिंग की सहारा लिया जाए। इस तरह के हेयर ट्रीटमेंट में बालों को बहुत नुकसान पहुंचता है। केमिकल और हीट बालों का बुरा हाल कर देते हैं। आप बालों पर केमिकल का इस्तेमाल नहीं करना चाहते तो घर पर जेल बनाकर खुद ही बालों को स्ट्रेट कर सकते हैं। 

जरूरी सामग्री
3 चम्मच अलसी के बीज
2 चम्मच एलोवेरा जेल
2 चम्मच कैस्टर ऑयल
1 चम्मच नींबू का रस
2 चम्मच शहद
PunjabKesari

इस तरह बनाएं जेल
1. सबसे पहले एक कप पानी उबालकर इसमें अलसी के बीज डालकर 2 से 3 मिनट के लिए उबालें। 
2. जब पानी जेल की तरह गाढ़ा हो जाए तो इसे कमरे के तापमान पर ठंड़ा कर लें। 
3. किसी पतले कपड़े में इसे छान लें और फिर इसमें एलोवेरा जेल, कैस्टर ऑयल, नींबू का रस और शहद मिलाएं। 
4. जेल बनकर तैयार है, इसे किसी डिब्बी में निकाल कर रख लें। 

इस्तेमाल का तरीका
1. बालों पर जेल अप्लाई करने से पहले गुनगुने पानी से बालों को गीला कर लें। इससे बालों को फॉलिकल्स खुल जाएंगी। 
2. इसके बाद बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक इस जेल को लगाना शुरु करें। 
PunjabKesari
3. 30 मिनट इसे बालों पर लगा रहने के बाद ठंडे पाने से धो कर कंडीशनर लगाएं। 
4. बाल धोने के बाद इन्हें तोलिए से न सुखाकर कंघी करते हुए इन्हें सीधा करें और हवा में सूखने दें। सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें। 
PunjabKesari

जेल के फायदे
अलसी के बीज में प्रोटीन, जिंक ,मैग्निशियम, कैल्शियम जैसे और भी बहुत सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो बालों की जड़ों को पूरी तरह पोषण देकर रूखेपन की समस्या से बचाव करते हैं। इससे बाल स्ट्रेट भी होने शुरू हो जाते हैं। 

 


 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Priya verma

Recommended News

Related News

static