हथियारों का सौदागर पुलिस की गिरफ्त में, चुनाव में खपाने की थी तैयारी

10/14/2018 3:00:47 PM

ग्वालियर: चुनावों को देखते हुए बढाई गई सख्ती में पुलिस को सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने भिंड से अवैध हथियार बेचने आए हथियारों के एक सौदागर को गिरफ्तार किया है।  ग्वालियर की क्राइम ब्रांच पुलिस को सूचना मिली थी कि अपाचे मोटरसाइकिल पर एक युवक भिंड से ग्वालियर आ रहा है। मुखबिर की सूचना की तस्दीक करने के बाद पुलिस ने युवक को पकड़ लिया। उसकी तलाशी लेने पर उसके बैग से एक पिस्टल, पांच कट्टे, 32 बोर के 13 कारतूस और कट्टे के पांच कारतूस बरामद हुए। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मोहर सिंह निवासी मेहगांव जिला भिंड बताया। 

PunjabKesari

पूछताछ में मोहर सिंह ने क्राइम ब्रांच को बताया कि ये हथियार उसे गोरमी के वीर सिंह ने भेजे थे और उसे उन्हें जलालपुर में मलखान लोधी को देना था।। पिस्टल की डील 30 हजार और कट्टे 5 से 7 हजार में बेचे जाने थे। आरोपी से जानकारी मिलने के बाद क्राइम ब्रांच ने पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के जलालपुर में मलखान की तलाशी ली लेकिन वो वहां नहीं मिला। मलखान 5भ हजार का इनामी बताया गया है। बताया जा रहा है कि मलखान ने ये हथियार चुनावों में प्रयोग के लिए मंगवाए थे। लेकिन पुलिस की सख्ती से ये पहले ही पकड़  लिए गए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News