कुंभ के सभी कार्य 30 नवंबर तक कर लिए जाएंगे पूरेः योगी

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 02:52 PM (IST)

इलाहाबादः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ दो दिवसीय दौरे पर इलाहाबाद आए हैं। दौरे के दूसरे दिन योगी ने पुलिस लाइन की सभागर में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ भारतीय संस्कृतिक का प्रतीक बनेगा। इसके साथ ही बताया कि 30 नवंबर तक कुंभ के सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

योगी ने कहा कि त्रिवेणी पुष्प का भव्य स्थल बनाया जाएगा। प्रयागराज की विशेषता का एक संग्रहालय भी तैयार कराया जाएगा। उन्होंने कुंभ की जानकारी देते हुए कहा कि हमने कुंभ के विकास कार्यों का जायजा लिया है। 

उन्होंने बताया कि कुंभ मेले के लिए सभी कार्यों को पूरा करने के लिए युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है। 30 नवंबर तक सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। हमारी कोशिश है कि कुंभ समरसता और स्वच्छता का प्रतीक बने। योगी ने बताया कि नवंबर में पीएम मोदी इलाहाबाद आ सकते हैं। इसके लिए पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा जाएगा। प्रेस कांफ्रेंस खत्म करने के बाद सीएम लखनऊ के लिए रवाना हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static