3 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपए से अधिक घटा, TCS को ज्यादा नुकसान

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 12:36 PM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से तीन फर्मों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह कुल 1,07,026.12 लाख करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई। आईटी कंपनी टीसीएस सर्वाधिक नुकसान में रही। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), आईटीसी और इन्फोसिस के पूंजीकरण में गिरावट रही जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी इंडिया के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई।

टीसीएस को सबसे ज्यादा नुकसान
तीन कंपनियों के बाजार पूंजीकरण का नुकसान शेष सात कंपनियों के पूंजीकरण में वृद्धि की तुलना में अधिक रहा। सात कंपनियों की बाजार हैसियत में कुल 97,498.38 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई। सबसे ज्यादा झटका टीसीएस को लगा। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 85,330.17 करोड़ रुपए गिरकर 7,19,857.48 करोड़ रुपए रह गया। वहीं, इन्फोसिस की बाजार हैसियत 18,696.68 करोड़ रुपए घटकर 2,96,635.05 करोड़ रुपए रह गई। आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,999.27 करोड़ रुपए कम होकर 3,36,285.40 करोड़ रुपए पर रहा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज को फायदा
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा हुआ। रिलायंस का बाजार पूंजीकरण 48,524.59 करोड़ रुपए बढ़कर 7,13,965.75 करोड़ रुपए हो गया। कोटक महिंद्रा बैंक और मारुति सुजुकी का बाजार पूंजीकरण क्रमश: 22,130.78 करोड़ रुपए और 11,782.63 करोड़ रुपए बढ़कर 2,23,005.06 करोड़ रुपए तथा 2,20,006.42 करोड़ रुपए हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का पूंजीकरण 4,953.14 करोड़ रुपए उछलकर 2,35,029.01 करोड़ रुपए और एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 4,388.24 करोड़ रुपए बढ़कर 5,37,729.17 करोड़ रुपए हो गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 3,727.52 करोड़ रुपए चढ़कर 2,94,247.71 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 1,991.48 करोड़ रुपए बढ़कर 3,39,557.66 करोड़ रुपए हो गया।      
     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News