सोशल मीडिया पर डालता था विवादित पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

10/14/2018 12:07:46 PM

उज्जैन: अपने नाम की दहशत लोगों में फैलाने के लिए शहर में चाकूबाजी, फायरिंग और तोड़फोड़ कर रहे 15 युवकों की गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के सरगना दुर्लभ कश्यप ने अपने फेसबुक अकाउंट में पोस्ट कर खुद को एक बड़ा दहशतगर्द और हत्यारा बताते हुए स्टेटस में लिखा है कि कैसा भी विवाद करना हो तो मुझसे संपर्क करें।

PunjabKesari

इसके अलावा वह किसी भी वारदात को अंजाम देकर सोशल मीडिया पर फोटो व अखबारों में छपी खबरें भी पोस्ट करता था। आरोपियों के पास से पुलिस ने 1 देशी कट्टा, 5 पिस्टल, 5 तलवार, 8 चाकू और 23 खाली कारतूस जब्त किए हैं। इसके बाद जब पुलिस ने सड़क में बदमाशों का जुलूस निकाला तो रास्ते में लोगों ने उनसे मारपीट कर उनके कपड़े भी फाड़ दिए। 

एसपी सचिन अतुलकर ने बताया कि 3 अक्टूबर की रात अंकपात पर अश्विन मीणा उर्फ अज्जू पर चाकू से हमला करने के बाद दुर्लभ ने साथियों के साथ ईदगाह के पास फायरिंग की थी। इसके बाद आरोपियों की सोशल मीडिया के माध्यम से अपना खौफ दिखाने की जानकारी सामने आई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News